कोरोना काल में पेट्रोल के दाम पहुंची आसमान में जरुरी सामन हो रहे हैं महंगा।
कोरोना काल में स्वस्थ के साथ साथ पेट्रोल और डीजल के दाम पहुंची आसमान पर और साथ ही साथ ट्रैन टिकट भी लोगो को कर रही परेशान , पिछले साल कोरोना काल शुरू होने से पहले डोंगरगढ़ से लेकर रायगढ़ तक करीब 70 से 80 हज़ार यात्री ट्रैन में सफर करते थे ये वो लोकाल यात्री हैं जो नौकरी और बिज़नेस के सिलसिले में हर दिन आना जाना करते थे। इसमें 90 फीसदी यात्री के MST पास हो रहे थे क्योंकि इससे कम खर्च के साधन में आने जाने में और कोई सुविधा नहीं रही ,फिर कोरोना काल मध्यम और निम्न वर्ग के ये सुविधा भी छीन ली कोरोना में बहुत के नौकरी भी छीन ली ,फिर रही बात पेट्रोल डीजल से लेके राशन सामान तक बढ़ गयी और थोड़े बहुत बची कूची थी उसे रेलवे की रवैया ने कुचल के रख दी ,साल भर से ज़्यदा हो गया है अभी तक MST की सुविधा नहीं हुई है,ऐसे में लोकल ट्रैन को रद्द कर उसके जगह पैसेंजर और स्पेशियल ट्रैन चलाई जा रही है। लोकल और पैसेंजर ट्रैन में यात्रियों को जो 10 रूपए में हो जा रहा था ऐसे में अभी 40 से 50 रूपए खर्चे करने पड़ रहे हैं। अब प्रदेश कांग्रेस ऐसे में जनता के बदहाली करार देते हुए MST का मांग कर रही हैं ,ट्रैन तो हो गयी है लेकिन स्पेसियल ट्रैन के नाम से चल रही उसके बदले MST mounthly sesion के लाभ नहीं मिल रही है जो यात्रियों रोज ट्रैन में सफर कर रहे हैं इसके लिए बहुत परेशानी हो रही है। छत्तीसगढ़ में डेली पैसेंजर ज़्यदा से ज़्यदा संख्या रायपुर राजनांदगांव दुर्ग भिलाई के अलावा बिलासपुर भाटापारा जैसे रायपुर आने जाने में बड़ी संख्या रही ,डेली आने जाने वाले पैसेंजर की संख्या 25 से 30 हज़ार थी लेकिन बिच में सामन्य देखने को मिली,लेकिन कोरोना काल का हवाला देख के लोकल पैसेंजर की ट्रैन शुरू नहीं की जाएगी ,उसके बदले पैसेंजर और स्पेशल ट्रैन के नाम से यात्रिओं से ज़्यदा कीमत वसूलेगी दुर्ग भिलाई के यात्रिओं को २०० रूपए के MST में महीना भर के यात्रा हो जा रही थी ,लेकिन अभी महीने में 1500 रूपए की कीमत चुकानी पढ़ रही है ऐसे में यात्रिओं को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको ले के प्रदेश में भाजपा नेता भी उचित नहीं मान रही है और लोगो के तकलीफ दूर करने की बात कर है। इस तमाम मुद्दा में रेलवे के अधिकारीयों भी कुछ नहीं कह रही है क्योंकि निर्देश रेलवे बोर्ड में मिला है।
ऐसे ही नए नए अपडेट पाने के लिए हमें फ़्लो करें।
और हमारे व्हाटअप ग्रुप में ज्वाइन होने के इस लिंक पर