[ad_1]
कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए सर्कार ने दो बड़े फैसले लिए हैं ,पहला तो तो कोविड सील्ड दो डोसेस के बिच गैप बढ़ा दिया गया है। दूसरा 1 अप्रैल से 45 साल की उम्र से बड़े सभी लोगो को लेने दिया जायेगा आखिर इसका क्या वजह और इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कितनी मजबूती मिलेगी आगे की सलाईट में पढ़ें।
कोरोना वेक्सिनेशन ड्राई को और तेज करने के लिए मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है ,वेक्सिनेशन के लिए इलिजीवाल लोगो के लिए 60 को घटा कर 45 साल कर दी दी गयी है।,इससे बड़ी आबादी को वेक्सीन दी जा सकेगी ,केन्द्रय केबिनेट के बैठक में यह महत्पूर्ण फैसला लिया गया है। बैठक के केंद्रीय सुचना और प्रशासन मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने घोसणा की 45 उम्र की सभी लोगो को जिसको बीमारी हो या ना हो सभी वेक्सीन दिया जायेगा ,और उसके लिए आपको कार्ड दाखिला या सर्टिफिकेट नहीं लगेगा अभी वेक्सीन का दूसरा चरण चल रह है ,अभी 60 से जायदा उम्र के बुजुर्गों को वेक्सीन दी जा रही थी। इसके अलावा 45 साल से जायदा उम्र के उन लोगो को भी वेक्सीन दी जा रही है। जो खास बिमारियों से पीड़ित हैं लेकिन उन्हें सरकार द्वारा तय किये कामर vdd सर्टिफिकेट देना पद रहा था ,लेकिन 1 तारीख से 45 साल की उम्र वा वालों के सभी को वेक्सीन दी जाएगी और उसके लिए कोई सर्टिफिजकत देनी नहीं पड़ेगी। पहले की तरह ही सरकारी या निजी अस्पताल में वेक्सीन ली जा सकेगी ,इसके लिए पहले की तरह कोविड वेबसाइट या आरोग्य सेतु एप रजिस्टेशन होगा। रजिस्टेशन की प्रक्रिया बहुत आसान है आरोग्य सेतु एप पर वेक्सिनेशन वाला टेप खोलना होगा अपना मोबाइल लिखना होगा ओटीपी के जरिये वेरिफाई करना होगा उसके बाद निर्देश के मुताबिक वेक्सीन लेने वाले के नाम लिखना होगा फ्री या पेड वेक्सीन चाहिए ये बताना होगा उसके बाद वेक्सीन सेंटर और तारीख चुननी होगी। एक व्यक्ति 4 आदमी का रजिस्टेशन कर सकता है ,देश में 16 फरबरी से वेक्सिनेशन ड्राई चल रही है पहली चरण में हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाईट वर्कर को वेक्सीन दी जाएगी। दूसरा चरण अभी चल रहा है ,1 अप्रैल से तीसरा चरण शुरू हो जायेगा देश में अब तक 4 करोड़ 83 लाख से जायदा लोगो को वेक्सीन दी चुकी है ,इनमे से करीब 80 लाख दूसरी डोज मिल चुकी है सोमबार को देश का रेकार्ड 35 .5 लाख लोगो को वेक्सीन की डोज दी जा चुकी है ,अभी जायदातर देसो में उन्हें ही वेक्सीन दी रही जो है रेस के ग्रुप में है,भारत कुछ उन देशों में शामिल है 45 के प्लस लोगो को कोरोना वेक्सीन देने का फैसला किया हैं। सवाल उठता है आखिर ये फैसला क्यों लिया गया,भारत सरकार ने फैसला किया है की कोविड शील वेक्सीन 4 हफ्ते के जगह 8 हफ्ते बाद दिया जायेगा। 8 बाद दूसरा डोज देने पर वेक्सीन का एफिकेश बढ़ जाती है ,
कोवीड शील वेक्सीन पर साकार का बड़ा फैसला 28 दिन नहीं बल्कि 8 हफ्ते बाद लगेगा दूसरा डोज,,.
[ad_2]