छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: प्रदेश गृह विभाग द्वारा पुलिस अधीक्षकों की लंबित पड़ी तबादला सूची को जारी कर दिया गया है।
गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश के बाद कोरबा एसपी अभिषेक मीणा का रायगढ़ ट्रांसफर कर दिया गया है जबकि उनके स्थान पर गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को कोरबा का नया एसपी बनाया गया है। इसके साथ ही कई जिलों के एसपी को भी बदल दिया गया है। बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी को सरगूजा रेंज का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जबकि वर्तमान आईजी आरपी साय को हटा दिया गया है।