छत्तीसगढ़
धमतरी/स्वराज टुडे: वर्षों से नियमितीकरण की मांग कर रहे विद्युत संविदा कर्मियों ने सोमवार को सिविल लाइन रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास जाकर CM के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें विभाग मे नई भर्ती लेने से पूर्व संविदा कर्मियों की नियमितीकरण करने की अपील की गई है।
पीड़ित संविदा कर्मियों का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है। जिसका प्रभाव विद्युत आपूर्ति मे स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है लेकिन सरकार और प्रबंधन अपने रवैये से उन्हें सदैव हताश एवं निराश ही करता है । अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे शीघ्र ही आंदोलन की राह पकड़ने के लिए बाध्य होंगे ।
*दिनेश कुमार उवर्षा की रिपोर्ट*